देवघर। में सनसनी खेज घटना घटी है। जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा बस स्टैंड के समीप गोलिमार कर तीन युवकों की हत्या कर दी गई है।तीनो की लाश निर्जन जगह पर बने एक घर मे मिली है। मौके वारदात से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है।घटना की जानकारी के बाद एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ,नगर थाना प्रभारी डी एन आजाद , जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह , कुंडा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह सहित दर्ज़नो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे।फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है।मृतको में बैजनाथ पुर निवासी रितेश सुलतानियाँ, तिवारी चौक निवासी सोनू मिश्रा व छोटू के रूप में पहचान हुई है।फिलहाल एसपी ने कहा जल्द ही घटना के कारणों का पता चल जाएगा।घटना के अंजाम देने वाले अपराधियों को जेल की सलाखें के अंदर होगा।