आज उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी रामनिवास यादव ने जिला निर्वाचन शाखा में बने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने ईवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की। ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी बालकृष्ण महतो से लिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एक्सटिंगशर, सीसीटीवी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गयी एवं इस दौरान सील आदि की स्थिति का भौतिक निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों को निदेश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाना आवश्यक है।
उल्लेखनीय हो कि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी को समय–समय पर वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है एवं रखरखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है।
इसी संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने निरीक्षण करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया। इससे पूर्व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस का ताला खोला गया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी बाल कृष्ण महतों एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी वेयर हाउस निरीक्षण में शामिल थे।