रामगढ़: मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्ति श्री जी ने पतरातू अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल कार्यालय अंतर्गत संधारित की जाने वाली उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, कार्य विभाजन, स्टॉक पंजी, कैश बुक, एडवांस पंजी सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की एवं अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने राजस्व संबंधित मामलों जैसे म्यूटेशन, रजिस्ट्रेशन, अतिक्रमण सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी सह पतरातू श्री निर्भय कुमार, अंचल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।