जमशेदपुर – अर्जुन अवार्ड प्राप्त श्री बगिचा सिंह को खेल (एथलेटिक्स) के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आज सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने श्री सिंह के उत्तम स्वास्थ्य एवं भविष्य की शुभकामनायें दी। श्री बगिचा सिंह ने एथलेटिक्स में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कई गौरव के पल दिए तथा 38 वर्षों तक टाटा स्टील में अपनी सेवा प्रदान करने के उपरांत हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। अपनी सेवाकाल के दौरान उन्होंने 1000+ जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी दिए । इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री मनमोहन प्रसाद, मुख्य हैंडबॉल कोच हसन इमाम(टाटा स्टील) उपस्थित थे।श्री बगिचा सिंह का संक्षिप्त परिचय एवं उपलब्धियां-पिता का नाम- श्री फेरु राम, माता का नाम- श्रीमति गुरबचन कौर, ग्राम- चक फुल्लु(पंजाब)श्री सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से ही की तथा स्नातक बी.ए.एम कॉलेज, गढ़शंकर(पंजाब यूनिवर्सिटी) से किया। इन्होने अपने जीवन का पहला मेडल पंजाब यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्राप्त किया फिर निरंतर एथलेटिक्स के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे एवं इन्हे अतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का भी गौरव प्राप्त हुआ।