13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज स्वास्थ्य सेवाओ मे सुधार होगी - उपायुक्त

साहिबगंज स्वास्थ्य सेवाओ मे सुधार होगी – उपायुक्त

आज उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में सदर अस्पताल सभागार में सदर अस्पताल साहिबगंज की व्यवस्था एवं उत्थान की समीक्षा की।बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने सदर अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।★एम्बुलेंस की सुविद्या होगी दुरुस्त ।उपायुक्त वरुण रंजन ने ज़िले में चलने वाले एम्बुलेंस की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए जिले में चलने वाले ममता वाहन,108 एम्बुलेंस तथा अन्य एम्बुलेंस की स्थित की समीक्षा की।उन्होंने सिविल सर्जन को एम्बुलेंस कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जिले में 5 एम्बुलेंस और खरीदा जाएगा ताकि सारे प्रखण्ड में एम्बुलेंस की सुविद्या मुहैया की जा सकेगी ।बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि वैसे ज़ोन को भी चिन्हित कर लें जहां एम्बुलेंस नहीं जा सकता है, वहां बाइक एम्बुलेंस की सुविद्या जल्द दी जाएगी।उपायुक्त श्री रंजन ने एम्बुलेंस को जनता के लिए सुगमतापूर्वक चलाने को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।◆हेल्पडेस्क तथा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी आसान :उपायुक्त श्री रंजन ने समीक्षा के दौरान पूछताछ केंद्र तथा रिसेप्शन की जानकारी ली एवं पुछताछ को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया एवं एक रिसेप्शन सेन्टर बना कर मरीज़ों का रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर की उपलब्धता,वार्ड, मेडिसीन से संबंधित जानकारी उपलब्ध करा सके एवं इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी हर दिन करने का भी निर्देश दिया।●टेस्ट तथा डाइग्नोस्टिक :उपायुक्त श्री रंजन ने मरीज़ों की टेस्टिंग को और आसानी से उपलब्ध बनाने पर चर्चा की एवं कहा कि अस्पताल प्रबंधन ऐसी प्रक्रिया अपनाएं जिससे मरीज़ों को टेस्ट के लिए ज्यादा इंतेज़ार न करना पड़े।इस बीच उपायुक्त ने आई-टेस्टिंग के लिए नए मशीन द्वारा अस्पताल में आंख जांच करने की जानकारी देते हुए बताया कि आंख जांच हेतु अस्पताल को नया मशीन दिया जाएगा । बैठक में अस्पताल में बन रहे डेंटल क्लिनिक की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।★साफ-सफाई पर होगा विशेष ध्यान :उपायुक्त श्री रंजन ने अस्पताल प्रबंधन को साफ सफाई दुरुस्त करने का निर्देश दिया एवं साफ सफाई मरीज़ों को खाना देने आदि सुविधाओं नके लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों का चेकलिस्ट बनाने एवं नियमित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने क्लीनिकल मैनेजमेंट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया एवं मरीज़ों के कागजात एवं अन्य समान आदि को बेहतर तरीके से रखने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी कार्यों के सुपरवाइज के लिए सर्वसम्मति से नोडल पदाधिकारी चिन्हित किया तथा सभी व्यवस्थाओं के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में डॉ० मोहन पासवान को अधिकृत किया।★जिले के दो प्रखण्ड में #हेल्थ_सब_सेंटर की होगी शुरुआत :उपायुक्त वरुण रंजन ने बैठक के दौरान कहा कि पतना तथा बरहेट प्रखंड में हेल्थ सब सेंटर की स्थापना की जाएगी।उन्होंने बताया कि इन हेल्थ सब सेंटर में एएनएम उपस्थित रहेंगी जो सबसे पहले मरीज़ की जांच करेंगी तथा आवश्यकता पड़ने पर मरीज़ों को वीडियो कॉल के ज़रिए डॉक्टर्स से कंसल्ट कराएंगी।उपायुक्त श्री रंजन ने कहा हेल्थ सब सेंटर की स्थापना से मरीज़ों को दूर नही जाना होगा तथा वह डॉक्टर्स से परामर्श वीडियो कॉल के माध्यम से ले सकेंगे। ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स का भी समय बचाया जा सकेगा ।

Most Popular

Recent Comments