12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeJharkhand Starsशौक बड़ी चीज़ है - नवीन कुमार, आईटी इंजीनियर और फॉटोग्राफर

शौक बड़ी चीज़ है – नवीन कुमार, आईटी इंजीनियर और फॉटोग्राफर

रांची – बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट के फहरान कुरेशी को कोई कैसे भूल सकता है , फिल्म मे फहरान ने अपनी फोटोग्राफी के शौक के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी और ज़िंदगी मे कामयाब बने | कुछ इसी तरह है अपने मोराबादी, रांची के रहने वाले नवीन कुमार हैं, अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई इनहोने झारखंड के अलग अलग स्कूल से पूरा किया फिर आईटी की पढ़ाई दिल्ली से करके बंगलोर मे एक बड़े बहुराष्ट्रिय कंपनी मे नौकरी करते हैं | नवीन अपनी नौकरी के साथ साथ अपने फोटोग्राफी के शौक को पूरा कर रहे है | हमसे बातचीत मे इनहोने बताया प्रकृति से इन्हे बहुत प्यार है अच्छे फोटो की तलाश मे देश का कोना कोना सफर कर चुके हैं | जब भी अपने काम से फुर्सत मिलती है तो गाँव,शहर, अपनी फोटोग्राफी किट लेकर बेहतरीन क्षण को अपने कमेरे मे कैद करने निकाल पड़ते हैं | आगे इनहोने बताया फोटोग्राफी की कोई पढ़ाई नहीं की बस काम करते करते इनहोने महारत हासिल कर ली, अगर आप किसी अच्छे फॉटोग्राफर को अपने बजट मे तलाश कर रहे है तो आप नवीन कुमार से संपर्क कर सकते है आजकल ये रांची, झारखंड मे हैं

Most Popular

Recent Comments