देवघर । जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित बाघमारा बस स्टैंड के निकट एक निर्जन कमरा से कल बरामद किए गए एक साथ तीन शवों के मामले में जसीडीह पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए इस घटना से संबंधित आधे दर्जन संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए उठाया है। इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी विशेष जानकारी देने से असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं । पुलिस का मानना है कि यह घटना आत्महत्या की न होकर हो कर हत्या की है। जिसे एक साजिश के तहत और बहुत ही होशियारी से अपराधियों ने अंजाम दिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले में की जा रही पूछताछ के बाद मामले से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। वैसे पुलिस को तत्काल इस मामले में कुछ विशेष हाथ नहीं लगा है जबकि लोगों का मानना है कि 24 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली होना शहरवासियों के लिए चिंता का विषय है इधर पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना में जल्द ही पुलिस को महत्व सुराग मिलेगी और जल्द ही अपराधी सलाखों के अंदर होंगे ,लेकिन पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग और अपराधी कब तक सलाखों के पीछे होता है यह तो वक्त पर ही पता चलेगा