18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - जनता दरबार में प्राप्त कई मामलों को किया गया...

पलामू – जनता दरबार में प्राप्त कई मामलों को किया गया निष्पादित

सर मेरा नाम मालती देवी है,मैं डाल्टेनगंज शहर के आदर्श नगर स्तिथ हरिजन मोहल्ला की निवासी हूं।मैं राशनकार्ड नो:2020006718470 की कार्ड धारी हूँ।उक्त कार्ड में मुझे अपनी दो छोटी पुत्रियों प्रज्ञा कुमारी एवं राधिका कुमारी का नाम जुड़वाना है जिससे मुझे इनके हिस्से का राशन मिलने में सहूलियत हो सके एवं अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकूं।
ये बाते मालती देवी ने दिनांक 5 जनवरी 2021 को आयोजित उपायुक्त के जनता दरबार में कही एवं उपायुक्त से नाम जुड़वाने को लेकर अनुरोध किया।
दो घण्टे के भीतर राशन कार्ड में प्रज्ञा कुमारी एवं राधिका कुमारी का नाम जोड़ा गया
मालती देवी की राशन कार्ड में अपनी पुत्रियों का नाम जुड़वाने की फरियाद सुनते ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को मामले का निष्पादन त्वरित रूप से करने का निर्देश दिया।इसके बाद आपुर्ति कार्यालय के कर्मी अंजय पांडेय द्वारा दो घन्टे में ही मालती देवी की दोंनो पुत्रियों का नाम जोड़ दिया गया।
जनता दरबार में प्राप्त पेंशन संबंधित आवेदनों को स्वीकृत करने में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी सक्रिय
उपायुक्त के जनता दरबार में सदर प्रखंड से पेंशन संबंधित मामलों को प्रकृति प्रदान करने में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अज़फर हसनैन ने सक्रियता दिखाते हुए छः आवेदनों को स्वीकृत प्रदान की है।उनके द्वारा जमुना कुंवर,जगेश्वर साव,गिरजा देवी,सहित अन्य आवेदनकर्ताओं का पेंशन स्वीकृत कर दिया गया है।
वहीं लेस्लीगंज के कई आवेदनकर्ता जो उम्र सीमा की अहर्ता पूर्ण नहीं करते थे उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया है।
इन मामलों को भी किया गया निष्पादित
चैनपुर प्रखंड के ग्राम रामगढ़ निवासी विनोद प्रसाद ने शियाकत की थी कि उनका खाता नो-64 प्लाट संख्या 26 जो कुल रकबा 2.22 एकड़ है ।उक्त भूमि का ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत नहीं हो रहा है।उपायुक्त ने चैनपुर के अंचलाधिकारी को मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया था।इस पर अंचलाधिकारी द्वारा सक्रियता दिखाते हुए उक्त भूमि का लगान रसीद निर्गत कर मामले का निष्पादन कर दिया गया।
इसी तरह लेस्लीगंज के अनिल वर्मा ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने से संबंधित शिकायत की थी। उक्त मामले की जांच लेस्लीगंज के पंचायत सचिव द्वारा करायी गयी।जिसमे पाया गया कि अनिल वर्मा का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत secc डाटा सूची में नाम दर्ज नहीं है लेकिन इनके स्थिति को देखते हुए इनका नाम आवास प्लस की सूची में जोड़ दिया गया है।
उपरोक्त के अलावे कई अन्य मामलों का निष्पादन भी किया गया है।
जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए तय समय सीमा के अंदर निष्पादन करना सुनिश्चित करें:उपायुक्त
उपयुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री शशि रंजन ने जिले के पदाधिकारियों से जनता दरबार में प्राप्त होने वाले आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए तय समय सीमा के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया है।
ज्ञात हो कि उपायुक्त श्री रंजन के द्वारा मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर जन शिकायतें सुनी जाती है।

Most Popular

Recent Comments