उपायुक्त के निर्देशानुसार खूँटी जिले के सभी विभागों में ई-ऑफिस लागू किया जाना है। इस सम्बन्ध में आज दिनांक 06.01.2021 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में ई-ऑफिस से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा सभी विभाग के उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द सभी विभाग ई-ऑफिस के माध्यम से ही डाक संबंधित कार्य करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। राज्य से आए मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार द्वारा विस्तृत से प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी विभाग के प्रधान लिपिक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई-ऑफिस प्रणाली की सभी बारीकियों को समझाया गया। साथ ही ई-ऑफिस के संबंध में सभी प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
यह प्रणाली शुरू होने के बाद कार्यालयों में समयबद्ध कार्य होंगे तथा कर्मचारियों में काम करने की क्षमता भी बढ़ेगी। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता , निदेशक डी.आर.डी.ए, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।