26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeCrimeरांची - सिरकटी लाश की अफवाह वाली युवती को पुलिस ने...

रांची – सिरकटी लाश की अफवाह वाली युवती को पुलिस ने किया बरामद

रांची । रांची की वह लड़की वापस घर लौट आयी है, जिसकी मां ने कहा था कि ओरमांझी में मिली युवती की सिरकटी लाश उसकी बेटी की हो सकती है. रांची पुलिस चेशायर होम निवासी उस महिला और और ओरमांझी में मिली सिरकटी लाश का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही थी. बुधवार को इसे लेकर पुलिस कोर्ट में कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी थी, इसी बीच शाम में लापता युवती घर लौट आयी.
बता दें कि चेशायर होम रोड निवासी एक महिला ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट लगभग छह माह पहले दर्ज करायी थी. कल उस महिला ने रिम्स में युवती की सिरकटी लाश देखने के बाद कहा था कि यह शव उसकी लापता बेटी का ही लग रहा है. उसने रिम्स में युवती की डेड बॉडी देखने के बाद कहा था उसकी बेटी के पांव में भी तिल के इसी तरह के निशान हैं.
महिला ने बेटी से फोन पर लगातार बात करनेवाले एक युवक का नाम लेकर गुमशुदगी और हत्या में उसका हाथ होने की आशंका व्यक्त की थी. महिला की सूचना के आधार पर आज पुलिस ने जब उस युवती के ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने जानकारी दी कि उसकी दोस्त जीवित है और रांची के ही पिस्कामोड़ में रह रही है. इसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया.

Most Popular

Recent Comments