रामगढ़: बुधवार को झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के माननीय सभापति डॉक्टर सरफराज अहमद, माननीय सदस्य श्री अमित कुमार मंडल ने रामगढ़ जिले का दौरा किया।
इस दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने माननीय सभापति एवं माननीय सदस्य का परिसदन रामगढ़ में स्वागत करते हुए शिष्टाचार मुलाकात की।
दौरे के दौरान पहले चरण में माननीय सभापति डॉ सरफराज अहमद, माननीय सदस्य श्री अमित कुमार मंडल एवं माननीय विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सुश्री अंबा प्रसाद के द्वारा परिसदन रामगढ़ में पंचायती राज ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं जिला परिषद के अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों के द्वारा उनके उनके विभाग से संबंधित प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिस पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए समिति ने कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं की नियमित रूप से समीक्षा करने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान माननीय विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों एवं आवेदनों को समिति के समक्ष रखा गया जिस संबंध में समिति ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक जांच हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के दूसरे चरण में माननीय सभापति एवं माननीय सदस्य द्वारा कार्य विभाग स्वास्थ्य, समाज कल्याण, विद्युत, आरईओ, शिक्षा, जेसेसलपीएस, भवन निर्माण, श्रम नियोजन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
उपरोक्त के अलावा इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति से प्रशाखा पदाधिकारी,सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, रिपोटर सहित अन्य उपस्थित थे।