जोहार परियोजना के तहत ग्रामीणों की आय में वृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करें – उपायुक्त
मछली पालन को बढ़ावा देने हेतु लतरातु डैम एवं पेलोल डैम में रिजर्व वायर पेन कल्चर निर्माण कार्य प्रारंभ
आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस के तहत संचालित जोहार परियोजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इसमें जोहार परियोजना के तहत क्षेत्रान्तर्गत किये गए कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही अन्य विविध बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान परियोजना के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को बताया कि जोहार परियोजना के तहत उन्नत खेती, बकरी पालन, मछली पालन का कार्य उत्पादक समूह के जरिए किया जा रहा है।
बैठक में परियोजना के प्रतिनिधियों ने बताया कि जोहार परियोजना के तहत मछली पालन को बढ़ावा देने हेतु रिजर्व वायर पेन कल्चर हेतु जिले के कर्रा अंतर्गत लतरातु डैम और मुरहू अंतर्गत पेलोल डैम का चयन किया गया है। इन दोनों जगहों पर रिजर्व वायर पेन कल्चर अधिष्ठापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बताया गया कि जोहार परियोजना के तहत कर्रा के मनरेगा पार्क में पाॅली हाउस नर्सरी का निर्माण कराया जा रहा है।