आज पतना प्रखंड के प्रखण्ड कार्यालय प्रांगण में आजीविका दीदी कैफे का उद्घाटन माननीय सांसद विजय हांसदा एवं विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम माननीय सांसद ने दीदी कैसे का उद्घाटन फीता काटकर तथा नारियल फोड़ कर किया तत्पश्चात उन्होंने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पतना प्रखण्ड कार्यालय में खुला यह दीदी कैफ़े चमेली आजीविका सखी मंडल समूह द्वारा संचालित किया जाएगा।
इस दीदी कैफ़े से ना सिर्फ आजीविका सखी मंडल समूह की महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा बल्कि वह अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकेंगी साथ ही साथ इससे उनके जीवनशैली में भी सुधार होगा।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर जिला एवं प्रखंड जेएसएलपीएस के कर्मियों ने कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने।में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।