देवघर । बुधवार को झारखंड छात्र मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल जिला उपाध्यक्ष भास्कर दुबे के नेतृत्व में ए.एस.महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (एम ए,एमसी) की पढ़ाई चालू कराने के सन्दर्भ में पंद्रह दिनों का अल्टीमेटम पूरा होने के पश्चात उक्त विषय के सन्दर्भ में जानकारी लिया व अभी तक विश्वविद्यालय के द्वारा कोई दिशानिर्देश नहीं मिलने के कारण जल्द से जल्द पढ़ाई चालू कराने की मांग को लेकर तालाबंदी के साथ धरना प्रदर्शन किया गया और निर्णय लिया गया कि मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन तालाबंदी किया जाएगा। मौके पर जिला सचिव सौरव झा ,नगर अध्यक्ष – दयाल चंद्रवंशी , नगर सचिव – अश्विनी सिंह , छात्र नेता – बासुकीनाथ बाजपेयी , जिला मीडिया प्रभारी जयनारायण दास,दीपक चंद्रवंशी,सौरव राय, कृष्णा कुमार ,अमरेन्द्र कुमार,प्रभाकर कुमार, अनीश राज,साहिल सिन्हा,निशांत कश्यप,हिमांशु रंजन,कुणाल सिंह, बिकास यादव, प्रशुन्न सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।