रामगढ़: राष्ट्रीय फ्लोरोसिस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पानी में अधिक मात्रा में पाए जाने वाले फ्लोराइड तत्व से होने वाले फ्लोरोसिस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बिरसा चौक छत्तरमाण्डू के समीप नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस दौरान कलाकारों के द्वारा नाटक के माध्यम से सभी को जानकारी दी गई कि फ्लोरोसिस दांत व हड्डी संबंधित बीमारी है जिसमें केवल एकमात्र उपाय है जागरूक होना। नाटक के माध्यम से सबको बताया गया कि खाने में काला नमक, सेंधा नमक, काली चाय का सेवन ना करें एवं खाने में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों एवं फलों का उपयोग करें।
इसके साथ ही सभी को जानकारी दी गई कि फ्लोरोसिस हेतु कोई भी व्यक्ति पीने के पानी की अथवा अपना पेशाब जांच सदर अस्पताल में निशुल्क रूप से करा सकते हैं।
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय फ्लोरोसिस जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड में नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों को फ्लोरोसिस बीमारी के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है।