उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन, खूंटी से जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये।
मौके पर सिविल सर्जन ने उपायुक्त को बताया कि खूंटी में दिनांक 08.01.2021 को कोरोना वैक्सीन के ड्राइ रन का आयोजन किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की माॅक ड्रील (पूर्वाभ्यास) के दौरान टीके को कोल्ड चेन से प्वाइंट से केंद्र तक ले जाने और टीकाकरण की तमाम प्रक्रिया को व्यवहार व प्रयोग के तौर पर परखा जाना है। हालांकि इसमें टीका नहीं लगाया जाएगा। इस दौरान वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की जांच तथा वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की तैयारियों का आकलन किया जाएगा।
बैठक में सिविल सर्जन ने उपायुक्त को बताया कि 17 जनवरी से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।