अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम श्री नीतीश कुमार सिंह ने राशन कार्ड में आधार सिडिंग को लेकर पोटका प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक किया। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी जविप्र दुकानदार उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड के 8 पीडीएस दुकानदारों को शोकॉज किया है जिनमें आदिवासी महिला सामिति चांपी, अल्लाह हो अकबर गंगाडीह, असगर अली हल्दीपोखर, हरियाम महिला सामिति गोआलकता, खैरा मुंडा कमलपुर, प्रदीप कुमार दत्ता पोटका, राधाबल्लभ महिला सामिति संग्राम, सुनील कुमार पात्रो आसनबनी शामिल है। एक दुकानदार को छोड़कर सात पर एक ही तरह का आरोप है। हरियाम महिला सामिति पर आरोप है कि वितरण ऑफ लाइन में किया है पर उसे ऑन लाइन इंट्री नहीं किया गया है। बाकी सात पर 85 प्रतिशत से ऊपर वितरण नहीं करने का आरोप है। राशन कार्ड में आधार इंट्री कम है तथा राशन कार्ड के अनुसार प्रत्येक सदस्यों का आधार इंट्री नहीं हुआ है। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी दुकानदारो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि 16 जनवरी तक आधार इंट्री का काम पूर्ण कर लें अन्यथा जिनका बाकी रहेगा उनका राशन कार्ड ही रद्द कर दिया जाएगा। बैठक में पोटका के बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो उपस्थित थे।