35.1 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - अवैध मादक पदार्थों की खेती से संबंधित बैठक का आयोजन

खूंटी – अवैध मादक पदार्थों की खेती से संबंधित बैठक का आयोजन

उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी श्री हेमंत सती की अध्यक्षता में आज अवैध मादक पदार्थों की खेती से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों सहित अंचल अधिकारियों को जिले में हो रही अफीम की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखने व आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सूचना मिल रही है कि जिले के प्रखंड क्षेत्रों खासकर अड़की, खूंटी व मुरहू प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में अफीम की अवैध फसल खेतों में लहलहा रही है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए विनाशकारी जहर की इस खेती के विरुद्ध अभियान चलाकर नष्ट करना अतिआवश्यक है। उन्होंने प्रखंड के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीम का गठन कर जिले में हो रही अफीम की खेती को चिह्नित कर नष्ट करने का अभियान चलाया जाना चाहिए। साथ ही इस धंधें में लगे लोगों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थलों, सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय परिक्षेत्र, शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य संस्थानों एवं तंबाकू उत्पाद विक्रय स्थलों की माॅनिटरिंग कर उल्लघंनकर्ता पर नियमानुसार चालान/जुर्माना की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

Most Popular

Recent Comments