उपायुक्त श्री शशि रंजन ने सप्ताह में 1 दिन जमीन विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया है। इसे लेकर थानास्तर पर कैंप लगाने एवं जमीन से संबंधित अनावश्यक विवादों का शीघ् निष्पादन कर लाभुकों को लाभ पहुंचाने का निदेश दिया। उपायुक्त आज समाहरणालय सभागार में सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मौके पर अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह भी थे।
उपायुक्त श्री शशि रंजन ने भू- अर्जन से संबंधित मामलों का भी निष्पादन करने एवं उससे जुड़े लाभुकों को मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही म्यूटेशन के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने एवं म्यूटेशन में आने वाले तकनीकी समस्याओं को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही जमीन की ऑनलाइन व्यवस्था में किसी तरह की शिकायत नहीं आने देने की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित आनलाइन व्यवस्था में लाभुकों/रैयतों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करें, उनकी समस्याएं सुने और उसका तत्काल निराकरण करें।
उपायुक्त ने कहा कि झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम के अंतर्गत झारसेवा अभियान की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत लंबित सभी मामलों का निष्पादन करते हुए जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने झारसेवा के अंतर्गत लंबित आवेदनों से संबंधित डाटा रखते हुए कहा कि डाटा को प्रतिदिन देखें और इसका निष्पादन करना सुनिश्चित करें ।
अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह ने भी सभी अंचल अधिकारियों को जमीन संबंधित मामलों को प्राथमिकता के तहत निष्पादित करने का निदेश दिया। इसके अलावा म्यूटेशन के कार्यो में तेजी लाने की बातें कहीं।
मौके पर नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह,
सूचना विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह एवं अंचल अधिकारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।