18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक

साहिबगंज – नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक

आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में गंगा समिति के साथ नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित कि गयी।
■जागरूकता कैम्प का आयोजन :
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने गंगा समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा के हाल में गंगा आयोजन के सफल आयोजन के बाद जिले स्तर पर दोबारा आयोजन करने की आवश्यकता है ताकि लोगों में जागरूकता बनी रहे।
इसी संबंध में उन्होंने इस महीने जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही जिसमें उन्होंने गंगा किनारे अवस्थित 72 गांव में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों का निर्देश दिया। इस संबंध में उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारियों को किनारे बसे पंचायतों में गंगा जागरूकता हेतु आयोजन का निर्देश दिया। जिसमें मुख्य रुप से वन संरक्षण, जल संरक्षण तथा जलीय जीव जंतु के संरक्षण के विषय में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा गंगा तट पर बसे ग्रामीणों को गंगा में रहने वाले जीव जंतुओं के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है जिससे वह उन जीवो की पहचान एवं संरक्षण कर सके जिले में जलीय सरीसृप,ऊदबिलाव,डॉल्फिन एवं विभिन्न तरह की पक्षियां पाई जाती हैं। जिनकी जानकारी न सिर्फ ग्रामीणों बल्कि जिले वासियों को भी होना अति आवश्यक है।
उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के तहत वृक्ष गंगा तटों पर वृक्षारोपण किया गया है जिसके तहत आने वाले दिनों में गंगा कटाव रुकेगा साथ ही ग्रामीणों को रोजगार भी मुहैया हो सकेगा।
बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह ऐसे पंचायतों को चिन्हित कर ग्रमीण बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाएं एवं कैंप लगाएं।
■ नमामि गंगे परियोजना हेतु कार्यरत एवं किये गए कार्य….
इसके अलावे बैठक में उपायुक्त श्री यादव द्वारा नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत विभिन्न कार्य एजेंसी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यान्वित योजनाओं, सीवरेज कनेक्शन, गंगा घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण,ठोस एवं तरल अपशिस्ट पदार्थ का प्रबंधन एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी।
इस दौरान बैठक में गंगा शहर को और विकसित बनाने हेतु दियारा क्षेत्र में ऑर्गेनिक फार्मिंग, एग्रो फोरेस्टइंग,इको टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु तथा फॉसिल पार्क म्यूजियम को नया रूप देने हेतु विचार विमर्श भी किया गया।
आगे बैठक में गंगा समिति के सदस्यों से गंगा तटों को प्रदूषण से बचाने तथा गंगा तट पर होने वाली समस्याओं से संबंधित सुझाव एवं चर्चा किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित एजेंसियों से शहर के विभिन्न घाटों के रख रखाव, सुंदरीकरण आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने साहिबगंज तथा राजमहल में एसटीपी की वर्तमान स्थिति आदि की भी समीक्षा की।
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को नेशनल वाटर अवार्ड संबंधित जानकारी देते हुए कहा की उक्त अवार्ड हेतु विभिन्न पैरामीटर में जिला स्तर से नमामि गंगे परियोजना एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए गए का मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें मुख्य रुप से संबंधित विभाग एसटीपी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोकपिट निर्माण आदि योजनाएं जिससे गंगा नदी में शहर का प्रदूषित पानी नहीं जा रहा है एवं जल संरक्षण किया जा रहा है आदि विषयों को प्राथमिकता दी जाएगी एवं साहिबगंज जिला भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर निश्चित रूप से सफल होगा।

Most Popular

Recent Comments