16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - स्वच्छ भारत मिषन (ग्रा0), खूँटी द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का...

खूंटी – स्वच्छ भारत मिषन (ग्रा0), खूँटी द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन

आज दिनांक 7 जनवरी, 2021 को मुरहू प्रखण्ड में SBM एकेडमी के माध्यम से 80 मिनट का प्रश्नोत्तरी आॅनलाईन जलसहियाओं से ली गई थी। इसमें मुरहू प्रखण्ड के विभिन्न ग्रामों की 29 जलसहियों को SBM एकेडमी कोर्स पूर्ण करने के लिए कार्यपालक अभियंता के हस्ताक्षर के उपरांत जिला समन्वयक SBM(G) जिला समन्वयक IEC/HRD एवं प्रमुख मुरहू के द्वारा सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।
आज के इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह में जिला समन्वयकों द्वारा जलसहियाओं के इस कार्य के लिए उनकी प्रसंशा की गई। जलसहियाओं द्वारा बताया गया कि लगभग 80 मिनट के इस कोर्स को उन लोगों ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया प्रश्नावली में मुख्य रूप से शौचालय निर्माण में ली जाने वाली सावधानियां, ठोस तरल एवं कचरा प्रबंधन के संबंध में जानकारी ली गई। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में उपस्थित सभी स्वच्छाग्रही, प्रखण्ड समन्वयक एवं सोशल मोब्लाईजर को उनके इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया। साथ ही उन्हें यह निर्देश दिया कि शौचालय के उपयोग एवं रख-रखाव पर विशेष बल दिया जाय। हर महीने ग्रामीण स्तर पर लोगों को शौचालय के उपयोग, रख-रखाव के संबंध में जानकारी दी जाय ताकि लोग स्वच्छता के सभी आयामों पर खरे उतरें।

Most Popular

Recent Comments