रामगढ़:- दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन झारखंड विधानसभा कि जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के माननीय सदस्य श्री अमित कुमार मंडल ने रामगढ़ जिले के चितरपुर एवं गोला प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पूर्व चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बड़कीपोना पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से समय-समय पर सड़क की मरम्मती हेतु होने वाले कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण के बाद उन्हें पहुंच रहे हैं लाभ की भी जानकारी ली।
बड़किपोना पंचायत में ही माननीय सदस्य द्वारा डीएमएफटी मद से निर्मित सोलर जल मीनार का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा माननीय सदस्य को जानकारी दी गई कि विगत कुछ समय से जल मीनार खराब है। इस संबंध में माननीय सदस्य द्वारा संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द जल मीनार ठीक कराने का निर्देश दिया गया।
चितरपुर प्रखंड के बाजार टांड़ स्थित दाल भात केंद्र का निरीक्षण करते हुए माननीय सदस्य ने दाल भात केंद्र पर लोगों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता की जांच की। इसके साथ ही उन्होंने दाल भात केंद्र संचालक से प्रतिदिन केंद्र के माध्यम से कितने लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है इसकी भी जानकारी ली।
चितरपुर प्रखंड के बाद माननीय सदस्य द्वारा गोला प्रखंड अंतर्गत परसाडीह क्षेत्र में बन रहे हाई लेवल ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद के जिला अभियंता एवं अन्य से पुल के निर्माण के प्रति हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने पुल निर्माण में इस्तेमाल कि जा रही सामग्रियों की भी जांच की।
इस दौरान जिला अभियंता जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता आरियो, सहायक आपूर्ति पदाधिकारी सह मार्केटिंग पदाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति से प्रशाखा पदाधिकारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, रिपोर्टर सहित अन्य उपस्थित थे।