35.1 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई, जमाबंदी जमीन पर

देवघर – भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई, जमाबंदी जमीन पर

देवीपुर प्रखण्ड क्षेत्र के राजपुरा निवासी परुषोत्तम कुमार वर्णवाल ने अपने जमाबंदी जमीन पर भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा जबरन सड़क निर्माण कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। भूमि मालिक के अनुसार जब जमीन मालिक द्वारा मना किया गया तो उल्टे धमकी दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि जहाँ जाना है जाओ। पुलिस के माध्यम से थाने में बंद करवा देंगे। पीड़ित परिवार कभी बीडीओ, कभी थाना जा कर लिखित शिकायत दर्ज करा रहे हैं। परंतु उसकी एक न सुनी जा रही है। बीडीओ ने संबंधित हल्का कर्मचारी व सीआई को जांच के लिए लिखा है, परंतु जांच होने तक तत्काल कार्य को नहीं रोका गया है। जिससे शिकायतकर्ता के लिए कार्रवाई संतोषजनक नहीं माना जा रहा है, जबकि देवीपुर थाना में दिए आवेदन पर उल्टे शिकायतकर्ता को डांटा धमकाया जा रहा है। दूसरी ओर आरोपी के द्वारा सड़क निर्माण सामग्री ईंट, बालू आदि धड़ल्ले से गिरवाया जा रहा है। घटनास्थल पर देखने से साफ स्पष्ट होता है कि उक्त योजना किसी भी दृष्टिकोण से उचित प्रतीत नहीं होता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रखंड कर्मी संबंधित जेई, एई या अन्य कर्मियों द्वारा उक्त योजना के अनुशंसा के दौरान जनहित को ध्यान में रखा गया हो! दुर्भाग्य यह है कि इसी पंचायत क्षेत्र में अतिआवश्यक जगहों पर आज तक सड़क निर्माण का चर्चा तक नहीं है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता राजेन्द्र झा, उसका पुत्र चंदन झा, अनिल पांडेय व रोबिन वर्णवाल द्वारा पीड़ित के साथ जबरदस्ती किया जा रहा है। कभी भी आरोपियों की ओर से अनहोनी घटना की आशंका जताई है। जिसे लेकर हताश होकर पीड़ित ने अनुमंडलाधिकारी व उपायुक्त से लिखित शिकायत की है।

Most Popular

Recent Comments