कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर 8 जनवरी को जिले के 11 स्थानों पर होगा ड्राई रन
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पलामू में व्यापक तैयारियां की जा रही है। कोल्ड चेन मैनेजमेंट से लेकर ड्राई रन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर 8 जनवरी 2021 को पलामू जिले के 11 स्थानों पर ड्राई रन होगा। पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर चल रहे ड्राई रन के कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी ड्राई रन के माध्यम से वैक्सीनेशन किए जाने संबंधित पूरी प्रक्रियाओं को जानें, ताकि वैक्सीन आने के बाद ठीक से वैक्सीनेशन का कार्य चल सके। उपायुक्त ने वैक्सीनेशन के लिए आने वाले व्यक्ति का प्रवेश, प्रतीक्षा, ऑबर्बेशन से लेकर उनके निकास तक की पूरी प्रक्रियाओं का अवलोकन करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स है, जो ड्राई रन के कार्यो का निरीक्षण करें।
सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने कहा कि मेदनीराय मेडिकल कॉलेज, मेदिनीनगर के अलावा जिले के 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन किया जाना है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।