18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन...

साहिबगंज – शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड व कृषि से संबंधित योजनाओं की दी गई जानकारी

आज उधवा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर, अम्बा डीह पंचायत के छोटी सोल बांदा ग्राम, उधवा, मोहनपुर एवं राजमहल में प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में गांव के समुचित व सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आदर्श ग्राम में शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड व कृषि से संबंधित जन कल्याण हेतु योजनाओं की जानकारी दी गई।
◆प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम एवं सदस्य….
आदर्श गांव बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा 10 बिंदु पेयजल व सफाई समस्या, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषाहार, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क व मकान, बिजली व ईंधन, कृषि, आर्थिक आधार, डिजिटाइजेशन, जीवन स्तर व कौशल विकास निर्धारित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम स्तर पर समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष पंचायत प्रधान, समन्वयक तहसील कल्याण अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी, संबंधित पंचायत के सभी अनुसूचित जाति के पंचायत सदस्य इस समिति के सदस्य है।

Most Popular

Recent Comments