रामगढ़: कोरोना टीकाकरण के संबंध में शुक्रवार को सदर अस्पताल रामगढ़ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं चिन्हित निजी अस्पतालों में ड्राई रन का आयोजन किया गया।
ड्राई रन के दौरान मॉक ड्रिल के माध्यम से आने वाले समय में लोगों को कोरोना टीका लगाने के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया गया।
मॉक ड्रिल के लिए स्वास्थ्य विभाग रामगढ़ द्वारा विशेष तैयारियां की गई थी इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों को ड्रिल का हिस्सा बनने के लिए चुना गया था एवं किसी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगने के पूर्व एवं लगने के बाद अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रियाओं के पालन के संबंध में विस्तृत योजना बनाई गई थी।