देवीपुर। खबर का संज्ञान लेते हुए देवीपुर थाने की पुलिस ने पेवर्स सड़क निर्माण पूर्णरूप से रोक लगा दी है। देवीपुर थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह के आदेशानुसार एएसआई प्रमोद सिंह, एएसआई बिनोद सिंह व पुलिस बल घटना स्थल पर निरक्षण किया। उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ किया। पूछताछ के क्रम में भाजपा के राजेंद्र झा ने थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी एवं जमीन मालिक को आश्वस्त किया कि जमीन मालिक पुरुषोत्तम वर्णवाल के जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं करायेंगे। वहीं जमीन मालिक पुरुषोत्तम वर्णवाल ने कहा कि मेरे जमीन पर किसी भी हाल में अवैध निर्माण कार्य न हो। इस बात पर थाना प्रभारी ने जमीन मालिक को पूरा भरोसा दिया है कि उसके जमाबंदी जमीन पर किसी तरह का अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। जानकारी हो कि आवेदक पुरुषोत्तम वर्णवाल ने बीडीओ व थाना प्रभारी को आवेदन देकर गुहार लगाई थी कि
भाजपा के राजेन्द्र झा व अन्य के द्वारा सड़क निर्माण कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में देवीपुर पुलिस दोनों पक्षों पर दप्रस की धारा 107 के अंतर्गत आठ व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा चुकी है।