35.1 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025
Homeबर्ड फ्लू को लेकर हर जिले में गठित होगी रैपिड एक्शन टीम

बर्ड फ्लू को लेकर हर जिले में गठित होगी रैपिड एक्शन टीम

राँची । सूबे में लगातार पक्षियों की मौत को लेकर पशुपालन विभाग ने हर जिले में रैपिड एक्शन टीम (आरएटी) का गठन करने का निर्देश दिया है. यह टीम अब घरों के पालतू पक्षियों के भी सैंपल लेगी, साथ ही जंगली पक्षियों के भी बर्ड फ्लू से संबंधित सैंपल लिए जाएंगे.
पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे बर्ड फ्लू को लेकर विभाग अब कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक ने सभी जिला पशुपालन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी अपने क्षेत्रों में सैंपल लेकर संस्थान भेजें ताकि आगे जांच की तैयारी की जा सके.
जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश
बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. इस संबंध में विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से बनाए गये पोस्टर का वितरण किया जाए. साथ ही आकस्मिकता को ध्यान में रखते हुए नोडल पदाधिकारियों को पीपीई किट, मास्क व अन्य सामग्रियां उपलब्ध करायी जायें.
फिलहाल अभी तक जितने भी कौओं की मौत हुई है और जिनका सैंपल लिया जा चुका है उसकी जांच के लिए रिजनल डिजिज डाइग्नोसिस लैब्रोटरी (आरडीडीएल) कोलकाता भेजा जा रहा है. अभी तक एक हजार से अधिक पक्षियों का सैंपल लिया गया है।
कोडरमा : वनभोज के बहाने भाजपा अंतर्कलह खुलकर आया सामने, सामूहिक इस्तीफा देने की दी धमकी
कोडरमा : वनभोज के बहाने भाजपा अंतर्कलह खुलकर आया सामने, सामूहिक इस्तीफा देने की दी धमकी।

Most Popular

Recent Comments