26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - सीसीटीवी निगरानी मे नियुक्त कर्मियों का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन सम्पन्न

साहिबगंज – सीसीटीवी निगरानी मे नियुक्त कर्मियों का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन सम्पन्न

पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति हेतु आज समाहरणालय स्थित सभागार में सीसीटीवी निगरानी मे नियुक्त कर्मियों का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन किया गया।
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया जिन्होंने बारी-बारी से एएनएम का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन किया। आज 74 ए0एन0एम के सर्टिफिकेट का वेरीफिकेशन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि पारा मेडिकल नियुक्ति हेतु एनएम का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन आज एवं बाकी सभी कर्मियों के प्रमाणपत्र का सत्यापन दिनांक 09.01. 2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित है।
इसी संबंध में आज उपायुक्त राम निवास यादव ने सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन स्थल का निरीक्षण किया एवं वहां सत्यापन के लिए आए कर्मियों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कर्मियों से उनका हाल जाना एवं नियुक्ति की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी लेते हुए उन्हें संबंधित स्थान पर धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया।
उपायुक्त ने सत्यापन के लिए आए अभ्यर्थियों से कहा कि वेरिफिकेशन के बाद संबंधित तिथि पर उनका पदस्थापन संबंधित प्रखंड में किया जाएगा जिसके लिए आप सभी धैर्य रखें।

Most Popular

Recent Comments