देवघर । जिला एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नसीम हुसैन के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी तीन कृषि काला कानून के खिलाफ मशाल जूलूस वीआईपी चौक से टावर चौक तक निकाला। वहीं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नसीम हुसैना ने बताया कि केंद्र के मोदी सरकार के तीन काला कानून के विरोध में यह मसाल जुलूस पूरे देश में निकाला गया है। आज इस काले कानून के विरोध में देश के किसान कड़ाके के ठंढ और वर्षा में सड़क पर आंदोलन के लिए खड़े हैं। कईयों की जान चली गई। वहीं केंद्र सरकार चंद पूंजीपतियों के हाथों किसानों को सौंपने के लिए देश केअन्नदाताओं की एक नहीं सुनी रही है। देश की मेरुदंड हमारे किसान इस काले कानून के वापस लेने के लिए आंदोलनरत हैं।आज उन्हीं के समर्थन में देवघर जिला एन यू एस आई केंद्र सरकार से मांग करती है कि यथाशीघ्र यह तीनों काला कानून वापस ली जाए। अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।
मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, एन यु एस आई विधानसभा अध्यक्ष श्वेत उपाध्याय,प्रखंड अध्यक्ष रिजवान अंसारी, विश्वविद्यालय महासचिव रवि वर्मा,नगर अध्यक्ष अभिषेक दुबे, विशाल दुबे, सत्यम सम्राट,मनीष कुमार,सुनील यादव,सोनू कुमार,गणेश महाली,रोहित रंजन,मोहमत सरफराज,गौरभ कुमार,जग्गू यादव,रिंकू, तथा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।