26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

खूंटी – जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

उप विकास आयुक्त, खूंटी श्री अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति, खूँटी की संपन्न बैठक जनवरी से दिसंबर तक के सड़क दुर्घटना के संबंध में समीक्षा की गई। मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग चाईबासा प्रमंडल के द्वारा जानकारी दी गई कि एनएच-75ई में निर्देशानुसार आवश्यक साइनेज तथा रंबल स्ट्रिप अधिष्ठापित कर दिए गए हैं तथा कई महत्वपूर्ण स्थान पर आवश्यक सुधार हेतु निविदा आमंत्रित की गई है।
कार्यपालक अभियंता, पथनिर्माण विभाग को निदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित किए गए अवश्यक सुधारों से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराए।
बैठक में सड़क दुर्घटना के हिट एंड रन मामले में दिए जा रहे मुआवजा के संबंध में भी समीक्षा की गई तथा जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई जिला में अब तक कुल 19 मामलों में मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है और आगे भी कई मामले प्रक्रियाधीन है।
बैठक के दौरान सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र में वाहन जाँच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया तथा जिला के चिन्हित ब्लैक स्पाॅट पर आवश्यक सुधार कार्य करने के लिए भी निर्देश दिया गया।

Most Popular

Recent Comments