18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - आकांक्षी जिला के डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज पांचवा सबसे उन्नत...

साहिबगंज – आकांक्षी जिला के डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज पांचवा सबसे उन्नत जिला

नवंबर 2020 के लिए साहिबगंज आकांक्षी (Aspirational) जिलों की सूची में पांचवें स्थान पर है।
नीति आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक़ डेल्टा रैंकिंग ने पांच विकासात्मक क्षेत्रों में 112 से अधिक आकांक्षात्मक जिलों द्वारा की गई वृद्धिशील प्रगति को ध्यान में रखा गया है।
नीति आयोग ने आकांक्षी ज़िले के 3 वर्ष सफलता से पूर्ण होने पर नवंबर 2020 के महीने के दौरान सबसे बेहतर जिलों के लिए डेल्टा रैंकिंग की घोषणा की है जिसमें साहिबगंज समेत झारखण्ड के तीन जिलों ने 05 विकासशील क्षेत्रों के मानकों को पूरा करते हुए पांच सबसे उन्नत जिलों में शुमार हुआ है।
112 से अधिक आकांक्षी जिलों के प्रगति में वृद्धि के अनुसार रामगढ़ जिला पहले पायदान पर, दुमका चौथे एवं साहिबगंज 5वें स्थान पर काबिज़ हो पाया है।
वहीं साहिबगंज जिला स्वस्थ्य और समृद्ध राज्य के सपने को और प्रगाढ़ करते हुए स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में आकांक्षी जिलों के डेल्टा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है जो स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत तथा जिला प्रशासन के सफल नेतृत्व की कहानी बयां करता है।

Most Popular

Recent Comments