रामगढ़: झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति के माननीय सभापति श्री दीपक बिरुआ माननीय सदस्य श्री बैधनाथ राम, श्री लंबोदर महतो एवं सुश्री अंबा प्रसाद ने शनिवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया।
मौके पर माननीय सभापति एवं अन्य माननीय सदस्यों का उप विकास आयुक्त रामगढ़ श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने स्वागत किया। इस दौरान माननीय सभापति एवं माननीय सदस्यों ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ परिसदन रामगढ़ में बैठक की।
इस दौरान माननीय सभापति एवं माननीय सदस्यों ने जिले के अधिकारियों से संक्षिप्त परिचय करते हुए जिले में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। मौके पर सभी अधिकारियों ने अपने अपने विभागों से संबंधित प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।