आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्ष्ता में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा, पीएमएवाय, तथा 15वें वित्त आयोग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं को प्राथिमकता से शत प्रतिशत धरातल पर उतारने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से आगामी 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस सभी बूथों में आयोजित कराने को सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारी अपने क्षेत्र के मतदाता सूची को स्वच्छ रखें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आगामी 15 फरवरी से जिले में कालाजार उन्मूलन हेतु आईआरएस छिड़काव किया जाना जिसके लिए जेएसएलपीएस के सखी मंडल के समूह की महिलाएं एवं सेविका सहिया, ग्राम प्रधान, प्रमुख आदि जो इन क्षेत्रों से भलीभांति परिचित हैं उनसे समन्वय स्थापित कर यह कार्य प्राथमिकता से कराएं ताकि जिले से कालाजार पूर्ण रूप से सफाया हो सके।
उन्होंने कहा कि छिड़काव के दौरान संबंधित कर्मी घर से बीमार व्यक्ति एवं बीमारी का कारण आदि आवश्यक डाटा भी ले ताकि उक्त व्यक्ति का इलाज हो सके एवं कालाजार, मलेरिया आदि की पहचान भी हो सके।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रकरणों से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पिछले सप्ताह की तुलना में हुए प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा वैसे आवाज जिस की प्रथम किस्त की राशि भुगतान कर दी गई है एवं द्वितीय किस्त की राशि देनी है आदि की समीक्षा की इस संबंध में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कार्य को तय समय पर पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।
इस दौरान उन्होंने आवास कार्यों में कार्यरत मजदूरों के लंबित राशि की जानकारी प्राप्त करते हुए जिन मजदूरों का भुगतान लंबित है उन्हें तत्काल भुगतान की राशि देने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने परखण्डवार सभी बीपीओ से मनरेगा कार्यो की अद्दतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं उनसे संबंधित प्रखण्ड में एक्टिव मज़दूरों की संख्या,कार्यरत मज़दूरो आदि की जानकारी ली।
इस क्रम में बताया गया कि बरहेट में 15573 एक्टिव मज़दूरों हैं जिन्हें मनरेगा अंतर्गत कार्य पर लगाया जाना है, साहिबगंज में 6846 एक्टिव मजदूर हैं जबकि बरहरवा में 23225 मज़दूर हैं।
इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों जहां लेबर इंगेजमेंट कम है उसे बढ़ाने का निर्देश दिया।
इस दौरान प्रखंडवार उपायुक्त श्री यादव ने मानव दिवस सृजन की समीक्षा की जिसके तहत उन्होंने सभी प्रखंड कर्मियों से बारी बारी उनके प्रखंड को मिले लक्ष्य तथा लक्ष्य के विरुद्ध कार्य की प्रगति एवं पूर्णता की समीक्षा करते हुए जिन प्रखंडों में कम कार्य हुआ है उसे तेज गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया।एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को कम मानव दिवस सृजित करने वाले प्रखंडों को प्रगति करने एवं मज़दूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने मनरेगा अंतर्गत दीदी बाड़ी योजना की समीक्षा की जिसमें सभी प्रखंडों से बारी-बारी योजना अंतर्गत कार्य प्रगति लेबर इंगेजमेंट एवं ऑन गोइंग कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं लंबित पड़े कार्यों कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने बैठक में मेड़बंदी, टीसीबी तथा अन्य मनरेगा के योजनाओं की समीक्षा की गई तथा ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को मनरेगा अंतर्गत कार्यों पर लगाए जाने एवं लंबित योजनाओ को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना के अंतर्गत कितने स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग किया गया है, तथा वर्तमान तिथि में हुई प्रगति एवं बचे हुए कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में बतया गया 15 वें वित्त से मिली राशि से विकास योजना निर्माण कराने को बैठक कर योजनाओं का चयन करना है।ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार आबद्ध मद से स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, जल संरक्षण, कूड़ा-कचरा प्रबंधन, सामुदायिक परिसंपत्ति के रखरखाव व संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिग, स्नान व धुलाई घाट निर्माण, ग्रामीण स्वच्छता को बढ़ावा, सामुदायिक शौचालय निर्माण, सार्वजनिक कुआं की मरम्मत, गैर परंपरागत ऊर्जा आदि के काम कराए जा सकते हैं। इसी संदर्भ में उपायुक्त ने आबद्ध मद की सामीक्षा करते हुए विभिन्न पंचायतों के रिपोर्ट की जानकारी ली तथा मद में बचे हुए राशि से विकास योजनाओ में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंड में पंचायतों के विघटन के पश्चात कार्यकारिणी समिति गठित करने का निर्देश दिया।