उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण विभाग से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दीदी बाड़ी योजना ग्रामीण इलाकों में लोगों को उचित पोषण उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने प्रखंड के सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आंगन बाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका स्थापित किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि आवश्यक होने पर आंगनबाड़ी केंद्रो के शौचालय की मरम्मत कराएं। साथ ही पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चापानल की व्यवस्था कराई जानी चाहिए।
बैठक में उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि बाल विकास परियोजना के तहत संचालित तमाम योजनाएं यथा – मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, कन्यादान योजना सहित अन्य योजना के लक्ष्य को ससमय पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।