मुख्यमंत्री सुकन्या योजना:- परियोजना बोड़ाम एवं पटमदा तथा डुमरिया को निर्देश दिया गया कि प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कर लेना है। लक्ष्य पूर्ण नहीं करने की स्थिति में संबंधित परियोजना की महिला पर्यवेक्षिकाओं का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना:- परियोजना बोड़ाम, मुसाबनी एवं डुमरिया में TSP लाभुक तथा परियोजना पटमदा, पोटका, डुमरिया, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा में SCPलाभुकों की संख्या लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कर लेना है। लक्ष्य पूर्ण नहीं करने की स्थिति में संबंधित परियोजना की महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं परियोजना मुसाबनी के कार्यालय सहायक का भी वेतन स्थगित करने का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना:- इस योजना अन्तर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।सेविका/सहायिका का चयन:- सभी परियोजनाओं को निदेश दिया गया कि जल्द-से जल्द चयन संबंधी आमसभा पूर्ण कर जिला कार्यालय को सूचना प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।* सभी परियोजनाओं कार्यालय के स्वीकृत बल के बिरूद्ध रिक्तियों की सूची उपायुक्त महोदय को उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त है।* ओल्ड एज व्यक्तियों को चिन्हित कर स्वंयसेवी संस्थाओं के माध्यम से अभियान तौर पर Furida एवं अन्य संस्थ्याओं में रखने हेतु निदेश दिया गया।* प्रमण्डलीय आयुक्त को महिला पर्यवेक्षिकाओं का पदस्थापन हेतु पत्राचार करने का निदेश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, एवं जेएस एलपीएल के पदाधिकारी उपस्थित थे