जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 18/01/2021 से 17/02/2021 तक जिला साहेबगंज में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की ज़िले में वर्ष 2019 में कुल 126 सड़क दुर्घटनाओ में 92 लोगों ने अपनी जान गवाँई तथा 85 लोग घायल हुए। वर्ष 2020 में कुल 94 सड़क दुर्घटनाओ में 65 लोगों ने अपनी जान गवाँई तथा 48 लोग घायल हुए।इसलिए आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है एवं वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने के साथ साथ सड़क नियम के बारे में भी जानने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा बहुत ही दुखद विषय है कि प्रत्येक वर्ष ज़िले के इतने लोगों ने अपनी जान गवाँई। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घटनाओ में कमी आई है, पंरन्तु अभी भी लोगों में जागरूकता बहुत जरूरी है एवं इसी उद्देश्य से सड़क सुरक्षा समिति द्वारा रास्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसमें में जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को सड़क नियम से अवगत कराया जाएगा। साथ ही अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी जिलेवासियों को सड़क के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सभी सड़क प्रयोगकर्ताओ से अपील है कि यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करें, शतर्क रहे और सुरक्षित यात्रा करें।