रामगढ़: सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति जी के साथ जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक की।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सबसे पूर्व जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री श्रीनिवास ओझा से ई गवर्नेंस के तहत जिले के अलग-अलग विभागों एवं प्रखंडों में लगाई जा रही झारनेट सेवा के तहत हुए कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ विभागों एवं प्रखंडों में अब तक किसी कारणवश झारनेट के माध्यम से इंटरनेट सेवा शुरू नहीं की गई है। इस संबंध में उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने झारनेट के नेटवर्क इंजीनियर श्री गौतम कुमार को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर सभी विभागों एवं प्रखंडों में शत-प्रतिशत झारनेट इंटरनेट सेवा शुरू कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी प्रज्ञा केंद्रों को ससमय खोलने एवं लोगों को उस के माध्यम से विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट सेवा चालू रखने का निर्देश दिया।