12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - समाहरणालय सभागार में हुई वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा से...

रामगढ़ – समाहरणालय सभागार में हुई वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित बैठक

रामगढ़: मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में माननीय विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सुश्री अंबा प्रसाद एवं उपायुक्त श्री संदीप सिंह द्वारा वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित बैठक की गई।बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक श्री सुशील कुमार द्वारा माननीय विधायक एवं उपायुक्त को बताया गया कि वर्ष 2020 में वार्षिक मैट्रिक परीक्षा हेतु कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें 13019 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। वही इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु 22 केंद्र बनाए गए थे जिनमें 8805 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इस वर्ष कोरोना काल को देखते हुए सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार वर्ष 2021 में वार्षिक मैट्रिक परीक्षा के लिए 62 केंद्रों का निर्माण किया जाना है जिनमें 12441 बच्चे परीक्षा में भाग लेंगे एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए 62 केंद्र बनाए जाने हैं जिनमें 12655 बच्चे परीक्षा में भाग लेंगे।इस दौरान माननीय विधायक एवं उपायुक्त महोदय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं परीक्षा समिति के सदस्यों के साथ विद्यार्थियों को सुविधा अनुसार कम दूरी पर परीक्षा केंद्र उपलब्ध हो इसके संबंध में गहन चर्चा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।उपरोक्त के अलावा बैठक के दौरान सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि मांडू, परीक्षा समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments