15.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - अनुसूचित जाति/जनजाति/अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति द्वारा विगत 3...

साहिबगंज – अनुसूचित जाति/जनजाति/अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति द्वारा विगत 3 वर्षों का योजनावार समीक्षा बैठक आयोजित

आज साहिबगंज स्थित नया परिसदन में झारखंड विधानसभा के अनुसूचित जाति/जनजाति/अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति द्वारा विगत 3 वर्षों का योजनावार समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में समिति के सभापति सह विधायक बोरियो लोबिन हेंब्रम एवं उप सभापति नमन विक्सल बोगाडी द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण से संबंधित कार्यो एवं योजनाओं का विभागीय पदाधिकारियों द्वारा योजना वार समीक्षा की गई।इस दौरान पदाधिकारियों से वित्तीय वर्ष (2017-18, 2018-19, 2019-20) में ली गयी योजनाएं योजना अंतर्गत मिले लक्ष्य एवं लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा की गई तथा जिन योजनाओं में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकी है उनसे संबंधित कारणों पर चर्चा की गई।समीक्षा बैठक के दौरान सभापति एवं उप सभापति में विभागीय पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए संचालित हो रहे योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास करने एवं असहाय, पिछड़ा एवं गरीबों के लिए चलाए जाने वाले कल्याणकारी योजनाओं को उन ज़रूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए दृढ़ता से कार्य करने को कहा।समीक्षा बैठक के बाद साहिबगंज जिले में चल रही कल्याण कारी योजनाओं के प्रगती की स्थिति का जायज़ा लेने हेतु स्थल भ्रमण एवं निरीक्षण भी किया गया।बैठक में झारखंड विधानसभा के अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति लोबिन हेंब्रम, उप सभापति नमन विक्सल बोगाडी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिले के वरीय पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे ।

Most Popular

Recent Comments