18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का होगा आयोजन

रामगढ़ – 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का होगा आयोजन

रामगढ़: रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। बूथ स्तरीय मतदाता दिवस बी.एल.ओ की अध्यक्षता में संपादित किया जाएगा। अनुमंडल स्तरीय मतदाता दिवस संबंधित ई.आर.ओ सह अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में आयोजित की जाएगी। मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ लिया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों एवं मतदाता दिवस समारोह स्थल पर कोविड-19 के दिशा-निर्देश का अनुपालन किया जाएगा। सैनेटाइजेशन एवं फेस मास्क का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस=========जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय के ब्लॉक ए स्थित सभागार में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन अपराह्न 12 बजे से किया जाएगा।उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी मतदान केंद्रों हेतु प्रतिनियुक्त बी.एल.ओ को अपने-अपने मतदान केंद्रों में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर 15 जनवरी 2021 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची एवं विभिन्न प्रकार के विहित प्रपत्र 06, 06 (क), 07, 08 एवं 08 (क) के साथ उपस्थित रहने तथा 01 जनवरी 2021 के अहर्ता पर नए निबंधित युवा मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।ई-एपिक का होगा शुभारंभ===============भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी से ई-ईपीक योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके तहत पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है, इसके द्वारा ई-ईपीक डाउनलोड किया जा सकेगा। शेष मतदाता 1 फरवरी से द्वितीय चरण के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ई-ईपीक डाउनलोड कर सकेंगे। जिला स्तरीय ई- एपिक डाउनलोड कार्यक्रम का शुभारंभ समाहरणालय के निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं अनुमंडल स्तरीय ई-एपिक कार्यक्रम अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में होगा।उपायुक्त ने रामगढ़ जिले के मतदाताओं से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन वे अपने नजदीकी मतदान केंद्रों में जाकर मतदाता सूची में यह जाँच कर लें कि मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज है अथवा नहीं। यदि मतदाता सूची में अहर्तायुक्त व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं हो पाया है तो वे प्रपत्र 06 (क) में रंगीन फोटो एवं आवश्यक कागजात के साथ मतदाता सूची

Most Popular

Recent Comments