28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी...

देवघर – राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री की अपील

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि बेटियां हमारे घर हमारे समाज की आन बान व शान हैं। ऐसे में आज बालिका दिवस के अवसर पर बेटियों को बचाने व बेटियों को पढ़ाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। बच्चियों के साथ भेदभाव जारी रहा तो लड़के और लड़कियों के बीच का चिंताजनक स्थिति तक पहुंच चुका अनुपात और भी गहरा हो जाएगा। आज के समय में बेटियों के साथ भेदभाव करना एक मानसिक बीमारी को दर्शाता है। वर्तमान समय में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा व उनके सम्मान से हीं आर्दश समाज की कल्पना को साकार कर पाएंगे।इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि पूराने कुरीतियों को समाप्त करते हुए बेटियों के लिए एक नया और शिक्षित समाज के निर्माण में आप सभी की भागीदारी आपेक्षित है, ताकि अन्य राज्यो के लिए एक उदाहरण के रूप में देवघर जिला को पेश किया जा सके। वर्तमान में देवघर जिला अन्तर्गत घटते लिंगानुपात को देखते हुए सभी से सहयोग की बात करते हुए कहा कि हम सभी मिलजुल कर बेहतर तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि इस घटते आंकड़े को रोकते हुए इसे बेहतर बनाया जा सके। इसके अलावे राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2020 में .22 रायफल प्रतियोगिता में 25 मीटर में गोल्ड मेडल जितने पर सुश्री मयूरी गुप्ता को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Most Popular

Recent Comments