12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - गणतंत्र दिवस परेड का फाइनल रिहर्सल पूर्ण

देवघर – गणतंत्र दिवस परेड का फाइनल रिहर्सल पूर्ण

आज दिनांक-24.01.2021 को स्थानीय के0के0एन0 स्टेडियम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक श्री अश्वनी सिन्हा की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें जैप-5 के जवानों की टुकड़ी सहित महिला/पुरूष पुलिस जवान, गृह रक्षा वाहिनी कैडेरों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सार्जेन्ट मेजर शेरू रंजन व सार्जेन्ट द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया गया। ज्ञातव्य है कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत् परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक-20.01.2020 से चल रहा था, जिसके तहत् आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस मौके पर उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने सभी का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और देश प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दे। राष्ट्रीय एकता और इसकी क्षमता बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि अपना शत प्रतिशत योगदान देते हुए इसका पूर्ण सम्मान करें। इसके अलावे पुलिस अधीक्षक श्री अश्वनी कुमार सिन्हा ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को परेड को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।*■ गणतंत्र दिवस परेड का फाइनल रिहर्सल पूर्ण…..*इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हम सभी को चाहिये कि हम देशभक्ति से ओत-प्रोत हो शान्तिपूर्ण ढंग से इस राष्ट्रीय पर्व को मनायें एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन का सभी सहयोग करें। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख जी द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस माध्यम से मतदाता शिक्षा और मतदाता जागरूकता के सन्देश प्रेषित किए जाएंगे, जिसमे आप सभी का सहयोग आपेक्षित है।

Most Popular

Recent Comments