26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsRanchiरांची - जेसीआइ रांची का 61वा शपथ ग्रहण समारोह...

रांची – जेसीआइ रांची का 61वा शपथ ग्रहण समारोह सम्पन,अध्यक्ष बने जे सी गौरव अग्रवाल

रविवार को बी.एन.र चाणक्य मे रांची की सामाजिक एवं व्यक्तित्व विकास की संस्था जेसीआइ ने अपना 61वा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया । मुख्य अतिथि रांची के विधायक सी॰पी॰सिंह थे। सभा के सम्मानित अतिथि झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन(छाबरा) थे । समारोह में संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष जे सी गौरव अग्रवाल ने अपनी नई टीम के साथ शपथ ग्रहण किया।मुख्य अतिथि श्री सी॰पी॰सिंह जी ने जे सी गौरव अग्रवाल और उनकी नई टीम को ढेरो बधाई देते हुए अपने विचार रखे और कहा की आज राज्य को ऐसे ही सामाजिक संस्थाओ और ऊर्जावान युवाओ की आवश्यकता है जिससे राज्य का विकास हो सके।जेसी गौरव अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए अपने स्वागत भाषण में अपना विज़न 2021 देते हुए कहा की वो अपने कार्यो से संस्था को नई उचाईयो तक ले जाना चाहते है और उनका हर कदम समाज की भलाई के लिए होगा, उनका यह भी प्रयास रहेगा कि वो वर्ष 2021 मे रक्दान का महाशिविर लगाए और कोरोना के इस काल में समाज के हर वर्ग को हर संभव मदद करे । साथ ही साथ जे सी आई रांची महिला विंग की अध्यक्ष जेसीरेट कंचन माहेश्वरी और जेसीलेट विंग के जेसीलेट इशिका मुरारका ने भी अपना शपथ ग्रहण किया।उनकी नए टीम इस प्रकार है -सचिव – जे सी निखिल अग्रवालउपाध्यक्ष – जे सी सौरव साह, जे सी विनय मंत्री , जे सी अरविन्द राजगढ़िया,जे सी विक्रम चौधरी, जे सी अभिषेक मोदी कोषाध्यक्ष – जे सी निशांत मोदी संयुक्त – सचिव – जे सी मयंक अग्रवाल प्रवक्ता – जे सी अविकल मसकरा निर्देशक – जे सी अंकित माहेश्वरी, जे सी अंकित मंत्री, जे सी अनुभव अग्रवाल , जे सी देवेश जैन, जे सी कौशल मुरारका, जे सी पियूष केडिया, जे सी सौरव साबू, जे सी शिवि तनेजा, जे सी रौनक टेकरीवाल , जे सी अभिषेक जैन , जे सी अंकित जालान , जे सी अंकित मोदी, जे सी नटवर बाजोरिया, जे सी पुनीत ढांढनिया,जे सी रिषभ सिंघानिया,जे सी सौरव जालान , जे सी शुभम बुधिया, जे सी रितेश गुप्ता , जे सी तरुण अग्रवाल , जे सी रौनक जैन , एवं जे सी प्रकाश अग्रवाल.कार्यक्रम के समापन में पूर्व अध्यक्ष जे सी अमित खोवाल ने नए अध्यक्ष और टीम को अपनी शुभकामनाए दी।

Most Popular

Recent Comments