झारखंड विधानसभा अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति का पलामू दौरा, उच्चाधिकारियों के साथ की बैठकझारखंड विधानसभा अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सभापति रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आज स्थानीय परिसदन भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने विधानसभा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का दिए जाने वाले जवाब की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने विधानसभा के प्रश्नों का सही व समय से जवाब तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में माननीय सदस्यों के द्वारा विकास से संबंधित समस्यामूलक प्रश्न पूछे जाते हैं। पूछे गये प्रश्नों का मात्र जवाब देना ही इतिश्री नहीं होता है। उसपर कार्रवाई भी हो, ताकि विकास योजनाओं का लाभ जनता को मिले। प्रश्नों का जवाब इस प्रकार से होना चाहिए कि लोग दिग्भ्रमित भी नहीं हों और जनता को विकास का फायदा भी मिले। बैठक में उपायुक्त श्री शशि रंजन, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद, उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम, जिला योजना पदाधिकारी शाहिद अहमद, आपूर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण, जिला शिक्षा अधीक्षक, मारीया गोरैती तिर्की, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।