18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - जिले की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए...

खूंटी – जिले की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए कैरियर कॉउंसिल कार्यक्रम का आयोजन

आज राजकीय कन्या मध्य विद्यालय(आदर्श विद्यालय), खूंटी में जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की बालिकाओं के लिए कैरियर कॉउंसिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत किया गया है। आयोजन में उपायुक्त, श्री शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर उपस्थित थे। साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में पी.डब्लू.सी के वाईस प्रेसिडेंट श्री अमनउल्लाह उपस्थित हुए। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत खूंटी के छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की गई है। इस पहल में “सपनो की उड़ान” कार्यक्रम के माध्यम से जिले के छात्रों के लिए सुदृढ शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास है। इसके लिए खूँटी जिला के कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, कर्रा मुरहू, रनियां, एवं अड़की के 11वीं एवं 12वीं की 30 छात्राओं को भौतिक,रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषयों में सुदृढ़ करते हुए आई0टी0आई0 एवं मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से आॅनलाई/आॅफलाईन शिक्षा Vidya Mandir Clases, New Delhi के द्वारा प्रदान की जा रही है। इन छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग कर उन्हें आई.आई.टी व मेडिकल की तैयारियों के लिए अग्रसर किया जा रहा है।

Most Popular

Recent Comments