18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क...

पूर्वी सिंघभूम – उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

जिला सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य स्टेक होल्डर शामिल हुए । बैठक में उपायुक्त द्वारा वैसे ऑटो संचालक जिनका निबंधन किसी ऑटो एसोसिएशन से नहीं है उन्हे अनिवार्य रूप से निबंधित कराने का निर्देश दिया गया, अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई की बात कही गई । साथ ही सभी निबंधित ऑटो में ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर संपूर्ण पहचान यथा नाम, आधार नंबर, पता एवं मोबाइल नंबर प्रदर्शित करवाने का निर्णय लिया गया । साथ ही निबंधित ऑटो चालक के लिए ब्लू सफारी ड्रेस कोड एवं नेम प्लेट लगाने की भी बात कही गई वहीं बस चालकों के लिए खाकी ड्रेस रखने का निर्णय लिया गया । उपायुक्त ने कहा कि रॉन्ग साइड में ड्राइविंग करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें । स्पीड ब्रेकर को पेंटिंग से हाईलाइट करने तथा रंबल स्ट्रीप के आगे एवं पीछे सफेद पेंट से मार्किंग करने का निर्देशउपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी द्वारा सभी स्पीड ब्रेकर को हाईलाइट करने का निर्देश दिया गया ताकि संभाव्य दुर्घटना में कमी लाई जा सके । वहीं रंबल स्ट्रीप(छोटा स्पीड ब्रेकर) के आगे एवं पीछे भी सफेद पेंट से मार्किंग करने का निर्देश दिया गया ताकि वाहन चालकों को ज्ञात हो सके कि आगे स्पीड ब्रेकर है । वहीं जुस्को के प्रतिनिधि को मरीन ड्राइव में ‘यहां गाड़ी खड़ा करना मना है, ऐसा करते पाये जाने पर दण्डित किया जाएगा’ का साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया । एनएच एवं एसएच स्थित पुल-पुलिया में पहुंच पथ पर साइनेज लगाने हेतु भी निदेशित किया गया ताकि आगे पुल-पुलिया है इसकी जानकारी सही समय पर चालकों को मिले । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, एनएचएआई व स्टेट हाईवे के प्रतिनिधि, सड़क सुरक्षा सेल(परिवहन कार्यालय) के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित थे ।

Most Popular

Recent Comments