पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन के निदेशानुसार जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से आज दिव्यांगों को पैंडल ट्राईसाईकिल, वैशाखी, ब्लाइंड स्टिक, हियरिंग एड, व्हील चेयर का वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम ने सभी दिव्यांगों को उक्त उपकरण का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इससे दिव्यांगजनों को लाभ होगा। मौके पर 11 बैसाखी, 7 व्हीलचेयर, 5 हियरिंग एड एवं 23 पैनल ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम, संरक्षण पदाधिकारी केडी पासवान, तेजस्वीनी परियोजना के जिला समन्वयक गौरी विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।