18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - ट्रांसफॉर्मिंग केजीबीवी कार्यक्रम के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

रामगढ़ – ट्रांसफॉर्मिंग केजीबीवी कार्यक्रम के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

रामगढ़: ट्रांसफॉर्मिंग कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के माध्यम से बच्चियों को और भी प्रभावी रूप से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास हेतु ट्रांसफॉर्मिंग केजीबीवी कार्यक्रम की शुरुआत उगम एजुकेशन फाउंडेशन के साथ कोलैबोरेशन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गई है।कार्यशाला के दौरान उगम एजुकेशन फाउंडेशन की संस्थापक एवं निर्देशक श्रीमती लोपा गांधी द्वारा उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य को जानकारी दी गई कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में प्रभावी रूप से बच्चियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से जिले के सभी चार कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 2 सितंबर 2020 से ट्रांसफॉर्मिंग कस्तूरबा गांधी विद्यालय कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालयों की वार्डन, शिक्षक एवं बच्चों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत कार्यक्रम के शुरू होने के बाद से अब तक कुल 23253 फोन कॉल बच्चों को शिक्षकों द्वारा किए गए हैं जिनके माध्यम से बच्चों को लॉकडाउन के दौरान घर में रहते हुए ही अपने शिक्षण कार्य को जारी रखने, बच्चो को सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग आदि प्रदान किया गया है। इसके साथ ही समय-समय पर निबंध लेखन, डायरी लेखन, ऑनलाइन लर्निंग क्लासेस, वीडियो निर्माण आदि के माध्यम से भी बच्चों को लॉकडाउन के दौरान शिक्षा से जोड़े रखने का प्रयास किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसा कि अब 10वीं और 12वीं की बच्चियों के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खुल गया है, वैसे समय में हम सब ने यह प्रयास किया है कि विद्यालयों में होने वाली प्रार्थना, उपलब्ध पुस्तकालय, लैब आदि के माध्यम से भी बच्चों में शिक्षा के प्रति विशेष रूचि पैदा की जा सके।

Most Popular

Recent Comments