15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास का समीक्षा बैठक

पूर्वी सिंघभूम – मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास का समीक्षा बैठक

अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला श्री सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास का समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में निदेश दिया गया कि प्रत्येक पंचायतों में एक सप्ताह के अंदर 70 सोक पिट योजना संचालित करना है एवं प्रत्येक पंचायत के प्रति ग्राम कम से कम 05 योजना प्रतिदिन संचालित होना है। वही पाटपुर पंचायत के पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को कार्य में शिथिलता के कारण नो वर्क नो पै के आधार पर वेतन कटौती हेतु निदेश दिया गया। साथ ही दो दिनों के अंदर मनरेगा से संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत जियो टैग करने हेतु निदेश दिया गया। चिंगड़ा पंचायत के सोक पिट 36 योजना का जियो टैग नहीं होने के कारण स्पष्टीकारण करने हेतु निदेश दिया गया। सभी को निदेश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम प्रतिदिन 250 मानव दिवस का सृजन होना है।बैठक में विगत सप्ताह से अबतक 7 दिनों में प्रधानमंत्री आवास योजना का एक भी आवास पूर्ण नहीं होने के कारण पंचायत सचिव बनकाटा, बरागाड़िया, भुतिया, छोटापारूलिया, खण्डामौदा, कुमारडुबी, माटिहाना, मुटुरखाम एवं पाथरा का वेतन स्थगित करने हेतु निदेश दिया गया। वही गुहियापाल पंचायत के पंचायत सचिव अनुपस्थित रहने के कारण वेतन स्थगित करने हेतु निदेश दिया गया। लंबित अवासों के लाभुकों को नोटिस निर्गत करने हेतु निदेश दिया गया। जिन आवास का निर्माण छत स्तर तक हो चुका है सभी आवास को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। बैठक में कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री जय प्रकाश करमाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी श्री हीरा कुमार, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments